'मैं एक महीने तक हर दिन रोता रहा, फिर धोनी-धवन ने आकर...', इशांत ने किया 10
साल पहले की घटना को याद
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा कई अहम मुकाबले में जीत दिला चुके हैं।इशांत शर्मा इस सीजन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आएंगे।
भारत की ओर से इशांत अब भी टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लेते रहते हैं।उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
इशांत शर्मा ने याद किया है।2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच को याद करते हुए इशांत ने बड़े राज से पर्दा उठाया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में जेम्स फॉकनर ने इशांत के एक ओवर में चार छक्के और एक चौका मारकर भारत से मैच छीन लिया था।
इस ओवर में इशांत को 30 रन पड़े थे, जिसका अफसोस आज भी उन्हें है।
करीब एक महीने तक रोते रहे इशांत
क्रिकबज़ के 'राइज़ ऑफ न्यू इंडिया' शो में बात करते हुए इशांत ने बताया कि इस
घटना के बाद वह लंबे समय तक डिप्रेशन में थे।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता
कि मेरे करियर में इससे ज्यादा कोई बुरा समय आया होगा।यह बहुत मुश्किल समय
था।
मुझे याद है कि इस मैच को हारने के बाद करीब एक महीने तक मैं रोता रहा था।किसी से भी बात करते समय मेरी आंखों से आंसू निकल आते थे।
इशांत ने कहा कि मैच हारने के बाद पूरे देश के सामने सबसे बड़ा विलेन में ही था।
लेकिन मुकाबले के बाद शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी मेरे कमरे में आए और मुझे कहा कि देख तू अच्छा खेल रहा है।उनकी इन बातों से मुझे थोड़ी राहत मिली थी।
By Amit Kumar Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt