Women's
T
20
WC
Final:
ऑस्ट्रेलिया
छठी
बार
बनी
वर्ल्ड
चैंपियन,
साउथ
अफ्रीका
को
19
रन
से
हराया
महिला
टी-
20
वर्ल्ड
कप
के
फाइनल
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
दक्षिण
अफ्रीक
को
मात
दे
दी
है।
ऑस्ट्रेलिया
से
मिले
157
रनों
का
पीछा
करते
हुई
दक्षिण
अफ्रीकी
बल्लेबाज
टारगेट
को
चेज
करने
में
नाकाम
रही।
अब
तक
आठ
बार
महिला
टी-
20
वर्ल्ड
कप
का
आयोजन
किया
जा
चुका
है।
ऑस्ट्रेलिया
ने
सबसे
ज्यादा
छह
बार
सीरीज
पर
कब्जा
जमाया
है।
वोल्वार्ड्ट
ने
61
रनों
की
पारी
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
ने
20
ओवर
में
छह
विकेट
गंवाकर
156
रन
बनाए
थे।
जिसके
जवाब
में
दक्षिण
अफ्रीका
की
टीम
137
रन
ही
बना
सकी
और
19
रनों
से
मुकाबला
गंवा
बैठी।
एल
वोल्वार्ड्ट
ने
सबसे
अधिक
48
गेंदों
में
61
रनों
की
पारी
खेलने
में
सफल
रही।
ऑस्ट्रेलिया
ने
156
रन
ऑस्ट्रेलिया
की
ओर
से
एलिसा
हीली
और
बेथ
मूनी
ने
एक
बार
फिर
टीम
को
अच्छी
शुरुआत
दिलाई।
मारिजाने
कैप
ने
नादिन
डी
क्लार्क
के
हाथों
एलिसा
हीली
को
कैच
कराकर
ऑस्ट्रेलिया
को
पहला
झटका
दिया।
हीली
20
गेंदों
में
18
रन
बना
सकीं।
इसके
बाद
क्लो
ट्रायोन
ने
12वें
ओवर
में
एश्ले
गार्डनर
को
सुने
लूस
के
हाथों
कैच
कराया।
दक्षिण
अफ्रीका
में
शामिल
थे।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें