Akshay
Kumar
ने '
पान
मसाला
विज्ञापन'
को
लेकर
तोड़ी
चुप्पी,
बताया
विवाद
के
बाद
कैसी
हो
गई
थी
हालत!
अक्षय
कुमार,
अजय
देवगन
और
शाहरुख
खान
एक
साथ
एक
पान
मसाला
विज्ञापन
में
दिखे
थे,
तो
काफी
हंगामा
मच
गया
था।
हाल
ही
में
एक
इंटरव्यू
के
दौरान,
अब
अक्षय
कुमार
ने
उस
पान-
मसाला
विज्ञापन
के
वायरल
होने
और
विवाद
होने
को
लेकर
चुप्पी
तोड़ी
है।
विमल
विज्ञापन
बता
दें,
अक्षय
कुमार
पिछले
साल
शाहरुख
खान
और
अजय
देवगन
के
साथ
एक
ब्रांड
एंबेसडर
के
रूप
में
विमल
विज्ञापन
अभियान
में
शामिल
हुए
थे।
जिसके
बाद
लोगों
ने
तुरंत
उन्हें
ट्रोल
करना
शुरु
कर
दिया
था
क्योंकि
अक्षय
अपने
हेल्थ
और
फिटनेस
को
लेकर
काफी
चर्चित
हैं।
लिहाजा,
विवादों
के
शुरु
होते
ही
एक्टर
ने
तुरंत
विज्ञापन
से
अपने
पैर
पीछे
खींच
लिये।
पोस्ट
किया
था
माफीनामा
अक्षय
कुमार
ने
अपने
सोशल
मीडिया
अकाउंट
पर
एक
लंबा
माफीनामा
पोस्ट
किया
था।
उन्होंने
माफी
मांगते
हुए
लिखा
है
कि
मुझे
माफ
कर
दीजिए।
मेरे
सभी
फैंस
और
शुभचिंतकों
से
आप
सभी
से
माफी
मांगना
चाहता
हूं।
बीते
कुछ
दिनों
से
मिली
आपकी
प्रतिक्रियाओं
ने
मुझे
काफी
प्रभावित
किया
है।
मैंने
फैसला
किया
है
कि
मैं
टीवी
एड
के
लिए
मिली
फीस
को
अच्छे
कार्य
में
लगाउंगा।
"ब्रांड
चाहे
तो
इस
एड
को
प्रसारित
करना
जारी
रख
सकता
है
है,
जब
तक
कि
इसके
कॉन्ट्रैक्ट
की
कानूनन
अवधि
पूरी
नहीं
होती।
मैं
वादा
करता
हूं
भविष्य
में
पूरी
समझदारी
के
साथ
विकल्पों
का
चयन
करूंगा।
अपना
प्यार
मुझ
पर
बनाए
रखें.."
View
this
post
on
Instagram
A
post
shared
by
Akshay
Kumar (
@akshaykumar)
By
Neeti
Sudha
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें