Zee Cine Awards में लगा सितारों का मेला, रेड कार्पेट पर स्टार्स का दिखा
स्टनिंग अंदाज
जी सिने अवार्ड शो 2023 रविवार की रात आयोजित किया गया।इस मौके पर रेड कार्पेट पर कई बड़े सितारों का मेला लगा।
बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इस अवार्ड शो में शिरकत की और चार चांद लगा दिए।
स्टनिंग लगी कियारा
कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार किसी अवार्ड शो में नजर आईं।इस दौरान
उन्होंने लाल रंग का हाई स्लिट गाउन पहन रखा था।
उनकी खूबसूरती देखती ही बन
रही थी।
छा गए सनी देओल-अमीषा पटेल
जी सिने अवार्ड के रेड कार्पेट पर सनी देओल और अमीषा पटेल एक साथ नजर आए।दोनों जल्द ही 'गदर 2' में एक बार फिर नजर आएंगे।
कृति की अदाएं
कृति सेनन ब्लैक क्रॉप टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश
लग रही थीं।उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
शाहिद कपूर भी आए नजर
ब्लैक सूट में शाहिद कपूर हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे थे।शाहिद कपूर इन
दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर चर्चा में हैं।
ग्लैमरस आलिया
आलिया भट्ट सी-ग्रीन हाई स्लिट गाउन में कहर बरपाती नजर आईं।उन्होंने
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन भी जी सिने अवार्ड्स में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।उन्हें भी 'भूल भुलैया 2' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ब्लैक गाउन में हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।उनकी
अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt