नारियल
पानी
से
पाएं
ग्लोइंग
और
बेदाग
स्किन,
जानिए
कोकोनट
वाटर
के
DIY
ब्यूटी
हैक्स
नारियल
पानी
आपके
स्किन
और
बालों
के
लिए
बहुत
फायदेमंद
है।
नारियल
पानी
पीने
से
आपको
कई
हेल्थ
बेनिफिट्स
मिलते
हैं,
लेकिन
आप
नारियल
के
पानी
का
उपयोग
अपने
ब्यूटी
केयर
रूटीन
में
भी
शामिल
कर
सकते
हैं।
नारियल
पानी
फेस
पैक
सामग्री :
*
नारियल
पानी -
1
कप
*
गुलाब
जल -
1/4
कप
*
आपकी
पसंद
का
एसेंशियल
ऑयल -
4
से
5
बूंदे
फेस
पैक
बनाने
की
विधि
1.
नारियल
पानी
फेस
पैक
बनाने
के
लिए
सबसे
पहले
आप
एक
स्प्रे
बोतल
में
नारियल
पानी
और
गुलाब
जल
एक
साथ
डालकर
मिक्स
कर
लें।
2.
अब
अपनी
पसंद
के
एसेंशियल
ऑयल
की
कुछ
बूंदे
इसमें
डालकर
मिला
लें।
3.
इसके
बाद
अपने
फेस
पर
इस
मिक्सर
को
स्प्रे
करें।
एलोवेरा
जेल
मॉइस्चराइजर
बनाने
के
लिए
सबसे
पहले
आप
एक
बड़ा
चम्मच
फ्रेस
नारियल
पानी
में
एक
चम्मच
एलोवेरा
जेल
मिलाएं।
यह
मॉइस्चराइजर
त्वचा
को
हाइड्रेट
करने
में
मददगार
है।
सूजन
और
रेडने
को
कम
करने
में
भी
नारियल
पानी
का
यह
मॉइस्चराइजर
मददगार
है।
नारियल
पानी
और
दलिया
एक
बड़ा
चम्मच
दलिया -
एक
चम्मच
पिसा
हुआ
यूज
करने
का
तरीका
1.
सबसे
पहले
एक
बाउल
में
1
बड़ा
चम्मच
नारियल
पानी
में
1
बड़ा
चम्मच
पिसा
हुआ
दलिया
मिलाएं।
इस
मिश्रण
को
अपने
चेहरे
पर
सर्कुलर
मोशन
में
मसाज
करें।
अब
गर्म
पानी
से
अपने
चेहरे
को
साफ
कर
लें।
नारियल
पानी
और
शहद
का
फेस
मास्क
बनाने
के
लिए
आप
एक
बाउल
में
1
बड़ा
चम्मच
नारियल
पानी
को
1
बड़े
चम्मच
शहद
के
साथ
मिलाएं।
नारियल
पानी
और
शहद
का
इस
मिश्रण
को
अपने
चेहरे
पर
लगाकर
10
से
15
मिनट
के
लिए
छोड़
दें।
अब
गर्म
पानी
से
अपने
चेहरे
को
अच्छे
से
साफ
कर
लें।
नारियल
पानी
और
खीरे
का
आई
मास्क
सामग्री -
*
नारियल
पानी -
1
बड़ा
चम्मच
*
खीरा -
कद्दूकस
किया
हुआ
यूज
करने
का
तरीका
1.
नारियल
पानी
खीरे
का
आई
मास्क
बनाने
के
लिए
आधे
खीरे
को
कद्दूकस
कर
लें।
अब
कद्दूकस
किए
हुए
खीरे
में
1
बड़ा
चम्मच
नारियल
पानी
डालकर
मिला
लें।
नारियल
पानी
और
नींबू
के
रस
का
टोनर
एक
छोटी
बोतल
में
एक
मात्रा
में
नारियल
पानी
और
ताजा
नींबू
का
रस
मिलाएं।
यह
टोनर
आपकी
स्किन
को
ग्लोइंद
बनाने
के
साथ
कसने
में
मदद
करता
है,
साथ
ही
काले
धब्बों
को
भी
कम
करने
का
काम
करता
है।
By
Katyayani
Tiwari
Boldsky
source:
boldsky.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें