खेतों में काम करतीं नजर आईं Kangana Ranaut की मां, तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे!
कंगना रनौत ने एक तस्वीर के साथ खुलासा किया है और लिखा है कि उनकी मां कितनी मेहनत करती है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें साझा की हैं इसमें कंगना रनौत की मां खेतों में काम करती हुईं नजर रहीं हैं।
उन्होने लिखा है, '' ये मेरी माता जी हैं जो कि खेतों में रोज 7 - 8 घंटे काम करती हैं। जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया वो काफी चर्चा में हैँ। कंगना की मां हैं।''
इसके अलावा उन्होने लिखा है इसके अलावा उन्होने लिखा है, '' मेरी मां संस्कृत भाषा की सरकारी अध्यापिका रह चुकी हैं।
बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट पर नहीं आना चाहती, बाहर का खाना नहीं खाना चाहती है। मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश में नहीं जाना चाहती।
अगर जिद करो तो जबरदस्त डांट पड़ती है। उनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें।''
तेजी से वायरल जैसे ही कंगना रनौत ने ये पोस्ट किया वो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर रिएक्शन दे रहे हैं।
ट्विटर पर कंगना रनौत ने लिखा था, '' कृपया ध्यान दें मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं। मै।ं राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों के परिवार से आती हूं
मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकता
ये है कंगना का पोस्ट बता दें कि कंगना रनौत एक शानदार अदाकारा हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये है कंगना का पोस्ट जो उन्होने किया है।
By Salman Khan Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt