कंगना रनौत ने दिखाई ' जमीन से जुड़ी' मां की तस्वीर, बोलीं- ' वो मेरी वजह से अमीर नहीं'
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अकसर किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बड़े ही रखती हैं।
एक्ट्रेस वैसे तो किसी भी मुद्दे पर कूद पड़ती हैं और अपना बयान देने में कभी भी नहीं कतराती।
'ये मेरी मां.. मेरी वजह से अमीर नहीं' ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने सोमवार को लिखा- कृपया ध्यान दें मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं है।
मैं राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों के परिवार से आती हूं। मॉम 25 साल से ज्यादा वक्त से टीचर हैं।
फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरी रवैया कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकतीं।
कंगना रनौत ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, भिखारी मूवी माफिया जो शादी में नाचते हैं और कुछ सिक्कों के लिए आइटम सॉन्ग करते हैं, वे कभी नहीं जान पाएंगे कि असल चरित्र और ईमानदारी इन सबसे परे।
है। इसलिए मैंने कभी उनका सम्मान किया ही नहीं और ना कभी करूंगी
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि फिल्म माफिया ने हमेशा मेरे रवैये को अहंकार कहा।
मेरी मां ने मुझे दो रोटी और नमक में जिंदा रहना सिखाया है। लेकिन कभी किसी से भीख मांगना नहीं सिखाया। उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं सिखाया, जो मुझे पसंद नहीं है।
'राक्षसों का सफाया करने आई हूं' उन्होंने आगे कहा कि अब मैं भी एक फिल्म बनाने के लिए अपना पैसा लगाती हूं। आज मेरे पास कुछ नहीं है।
जब मैं अपनी मां को खेतों में काम करते देखती हूं तो लगता है कि मेरे पास सब कुछ है। क्या बिगाड़ोगे तुम मेरा, मैं तो यहां राक्षसों का सफाया करने आई हूं।
कंगना रनौत अपनी मां की तस्वीर को लेकर कहती हैं कि ये मेरी माताजी हैं। रोज 7 - 8 घर घंटे खेतों में काम करती हैं।
अकसर लोग जाते हैं और उनसे कहते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है।
वो बड़ी ही विनम्रता से हाथ धोकर उन्हें चाय- पानी देकर कहती हैं कि मैं ही उनकी मां हूं।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt