Indore test match: खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, मैदान में प्रैक्टिस के
लिए उतरे ये सितारे
इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिलेगा।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों ने मैदान पर उतरकर जमकर प्रैक्टिस की है, जहां विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा समेत तमाम खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते नजर आए।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 मार्च से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी करेंगे प्रैक्टिस ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार दोपहर इंदौर पहुंची है, जहां टीम सोमवार से अभ्यास शुरू करेगी।
टीम के खिलाड़ियों का इंदौर में स्वागत किया गया।बता दें पैट कमिंस के वापस लौटने के चलते अब स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरिज का तीसरा मैच धर्मशाला से शिफ्ट होकर इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो गया है।
यह मैच 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा।बीसीसीआई ने इंदौर में मैच कराने का फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश में क्रिकेट के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं।मुख्य रूप से ग्वालियर और इंदौर स्थित स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों को देखने मिले हैं।
इन सभी मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, इतना ही नहीं इंदौर के स्टेडियम में आईपीएल के क्रिकेट मैच भी संपन्न हो चुके हैं।
By Naman Matke Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt