Hindustan 228 - 201 LW: HAL के नए यात्री विमान को DGCA की मंजूरी, जानें इसकी विशेषताएं
डीजीसीए ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 19 यात्रियों वाले यात्री विमान के नए वर्जन को मंजूरी दे दी है।
यह विमान हल्का होने के साथ- साथ बहुत ही कम ऑपरेशनल लागत वाला है, जिसकी वजह से इसका घरेलू उपयोग काफी दमदादार होने की संभावना है।
साथ ही साथ भविष्य में इसकी डिमांड बाहर के मुल्कों से भी हो सकती है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए यात्री विमान ' हिंदुस्तान 228 - 201 LW' को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( DGCA) की मंजूरी मिल गई है।
एचएएल हेडक्वार्टर की श्रेणी में रहा है। 19 यात्रियों वाले इस विमान में दो सदस्यीय क्रू होते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए यात्री विमान में पायलटों के लिए कम अहर्ता की आवश्यकता है।
कमर्शियल पायलट के लाइसेंसधारी पायलट इस विमान को उड़ा सकते हैं, इसका अर्थ यह हुआ कि इसे उड़ाने वाले पायलटों की संख्या ( pilot pool) बढ़ जाएगी, जिससे कि इसके संचालन पर आने वाली लागत घट जाएगी।
मेड इन इंडिया विमान ने की उपलब्धता है। इसकी उड़ान के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता भी कम होगी।' हिंदुस्तान 228' Do- 228 का सिविलियन रूप है।
ANI February 27, 2023 By Anjan Kumar Chaudhary Oneindia source: oneindia.