'खराब शादी का दर्द सहने की बजाय सिंगल रहना अच्छा...', जीनत अमान ने बताई अपनी शादी की दर्दभरी कहानी
जीनत अमान ने 1960 और 1970 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।
सिर्फ इतनी ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रही।
लिजेंड्री एक्ट्रेस जीनत अमान ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 शिखर सम्मेलन में कहा- सिमी ग्रेवाल के चैट शो में मैंने एक बार अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की थी।
मेरी शादीशुदा जिंदगी दुखों से भरी थी।
'मैं अब सिंगल बहुत खुश हूं' जीनत अमान ने कहा- कहते हैं कि शादियां ऊपर आसमान में बनती है। अगर चलनी होगी तो जरूर चलेगी लेकिन आप उस पर जोर नहीं लगा सकते हैं।
कोई चीज अगर हमारे नसीब में नहीं होती है तो वह नहीं मिलती है। मेरी जिंदगी में अच्छी शादी नहीं थी तो मुझे नहीं मिली। मैं अब सिंगल ही खुश हूं। .
'शादी के दर्द से अच्छा है सिंगल रहना' जीनत अमान ने आगे कहा- मेरा मानना है कि खराब शादी का दर्द सहने के बजाय लोगों को सिंगल रहना चाहिए।
हर एक इंसान की जर्नी अलग है और खराब शादी से बेहतर है कि शादी ही की जाए।
उन्होंने कहा- लोग ये नहीं समझते कि जब कलाकार शादी करते हैं, तो वह अपनी शादी को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लड़कियां बहुत त्याग करती हैं।
सेलेब्रिटीज को शादी के लिए करनी पड़ती है मेहनत जीनत अमान ने सम्मेलन में आगे कहा- मुझे लगता है कि जो महिलाएं लाइमलाइट में नहीं हैं वह अपनी शादी को लेकर इतना प्रयास नहीं करतीं।
वह इसलिए शादी करती हैं क्योंकि वह शादी करना चाहती हैं।
संजय खान ने जीनत अमान को खूब पीटा था। जीनत अमान ने एक्टर संजय खान के साथ गुपचुप शादी कर ली थी। शादी से पहले उनके अफेयर की भी खूब चर्चा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय खान के साथ उनका रिश्ता बेहद दर्दनाक रहा था।
By Purnima Acharya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt