आइब्रो
पर
कट
और
हल्की
नीली
आंखें...
एकदम
अलग
ही
अवतार
में
नजर
आए
फैंस
के
चहेते
किंग
खान,
आखिर
क्या
है
सच्चाई?
बॉलीवुड
के
किंग
शाहरुख
खान
फैंस
के
चहेते
हैं।
करियर
की
शुरुआत
से
लेकर
अभी
तक
एक्टर
ने
फैंस
को
अपने
अलग-
अलग
अवतार
दिखाए
हैं।
कभी
शॉर्ट
तो
कभी
पोनीटेल
में
एक्टर
कहर
ढाते
आते
हैं।
हर
लुक
में
वे
फैंस
को
इंप्रेस
करने
में
कोई
कसर
नहीं
छोड़ते।
शाहरुख
खान
का
अलग
लुक
वायरल
हो
रही
तस्वीर
में
शाहरुख
खान
छोटे-
छोटे
बालों
में
नजर
आ
रहे
हैं।
हल्की
दाढ़ी-
मूछों
में
एक्टर
बेहद
चार्मिंग
लग
रहे
हैं।
आइब्रो
पर
एक
कट
भी
बना
हुआ
है।
एक
कान
में
ईयररिंग
जैसा
कुछ
नजर
आ
रहे
हैं।
हल्की
नीली
आंखें
और
गले
के
पास
टैटू
साफ
नजर
आ
रहा
है।
एक
फैन
ने
एक्टर
की
ये
तस्वीर
शेयर
करते
हुए
लिखा
कि '
जवान'
फिल्म
में
शाहरुख
खान
का
लुक
कुछ
ऐसा
होगा।
फोटो
पर
और
भी
फैंस
के
जमकर
रिएक्शन
आए
हैं।
किसी
फैन
ने
कहा
कि
अगर
शाहरुख
खान
इस
लुक
में
आ
गए,
तो
बॉक्स
ऑफिस
के
सारे
के
सारे
रिकॉर्ड्स
टूट
जाएंगे।
हाल
ही
में
एक्टर
की
फिल्म
पठान
ने
धुआंधार
कमाई
की।
फिल्म
की
तगड़ी
सक्सेस
के
बाद
हर
तरफ
शाहरुख
खान
का
ही
डंका
बजने
लगा।
फिल्म
ने
दुनियाभर
में
1005
करोड़
से
भी
ज्यादा
कमाई
की।
शाहरुख
की
इस
फिल्म
के
आगे
कार्तिक
आर्यन
और
अक्षय
कुमार
की
फिल्में
भी
नहीं
टिक
पाईं।
'जवान'
में
दिखेगा
अलग
अवतार
एक्टर
के
पास
अपकमिंग
प्रोजेक्ट्स
में
भी
कई
शानदार
फिल्में
हैं।
पठान
की
जबरदस्त
सक्सेस
के
बाद
फैंस
को
शाहरुख
खान
की
डंकी
और
जवान
का
बेसब्री
से
इंतजार
है।
फिल्म '
जवान'
को
लेकर
फैंस
काफी
एक्साइटेड
नजर
आ
रहे
हैं।
इस
फिल्म
में
एक्टर
का
अलग
अवतार
देखने
को
मिलेगा।
वहीं '
डंकी'
की
बात
करें,
तो
ये
राजकुमार
हिरानी
के
डायरेक्शन
में
बनने
वाली
फिल्म
होगी।
By
Kusum
Bhatt
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें