घर में धमाल मचाती है बॉलीवुड की ये रियल लाइफ देवर- भाभी की जोड़ी
ससुराल में देवर अपनी भाभी का सबसे बड़ा दोस्त और सबसे बड़ा सपोर्टर भी होता है।
बी- टाउन में देवर- भाभियों की इन रियल लाइफ जोड़ियों में रानी मुखर्जी- उदय चोपड़ा, कैटरीना कैफ- सनी कौशल, मीरा राजपूत- ईशान खट्टर जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं जो साथ मिलकर पूरे घर में धमाचौकड़ी करते रहते हैं।
कैटरीना कैफ- सनी कौशल 2021 के दिसंबर में बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल शादी की थी।
विकी कौशल का छोटा भाई सनी भाभी कैटरीना के साथ बेहद दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर करता है।
कैटरीना भी देवर सनी के साथ अक्सर फोटो शेयर करके कैप्शन में प्यारा सा नोट लिखती रहती हैं।
मीरा राजपूत- ईशान खट्टर : मीरा राजपूत का अपने पति शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ खूब बनती है। ईशान ने भी मीरा को अमेजिंग भाभी करार दिया है।
मीरा ईशान से उम्र में महज 1 साल ही बड़ी हैं इसलिए दोनों के बीच और भी मजेदार बॉन्डिंग हैं।
मीरा अक्सर पति और देवर संग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं।
विद्या बालन- आदित्य रॉय कपूर : बॉलीवुड के देवर- भाभियों की अगली जोड़ी है विद्या बालन और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी।
अक्सर इवेंट्स में यह देवर- भाभी की जोड़ी साथ में स्पॉट होती है। विद्या ने आदित्य के बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है।
एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने बताया भी थी कि विद्या एक भाभी के तौर पर उनकी सारी जरूरतों का पूरा ख्याल रखती हैं।
रानी मुखर्जी- उदय चोपड़ा : रानी मुखर्जी ने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा संग शादी की है। इस वजह से आदित्य के भाई उदय और रानी के बीच देवर- भाभी का रिश्ता है।
दोनों एक- दूसरे के साथ बेहद प्यार भरा बॉन्डिंग शेयर करते हैं। रानी और आदित्य की बेटी आदिरा का जब जन्म हुआ था उस समय मीडिया से यह खबर उदय ने ही शेयर की थी।
जाह्नावी धवन- वरुण धवन : वरुण धवन अपनी भाभी जाह्नावी धवन से बेहद प्यार करते हैं। दोनों के बीच का रिश्ता भी काफी दोस्ताना है।
जाह्नावी जब पहली बार मां बनी थी, उस समय वरुण धवन ने जाह्नावी और अपनी भतीजी का घर पर ग्रैंड वेलकम किया था।
वरुण ने इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt