IPL
2023:
ऋषभ
पंत
के
बिना
दिल्ली
कैपिटल्स
का
क्या
होगा?
सामने
आया
टीम
का
गेम
प्लान
भारतीय
टीम
के
विकेटकीपर
बल्लेबाज
ऋषभ
पंत
लंबे
समय
से
टीम
से
बाहर
हैं।
चोट
के
कारण
वह
आने
वाले
7 -
8
महीने
तक
मैदान
पर
नजर
नहीं
आएंगे।
भारतीय
टेस्ट
टीम
को
अपने
इस
मैच
विनर
खिलाड़ी
की
कमी
खल
रही
है।
आईपीएल
में
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
ऋषभ
पंत
के
नहीं
होने
से
कमजोर
दिखाई
पड़
रही
है।
डेविड
वॉर्नर
होंगे
दिल्ली
कैपिटल्स
के
कप्तान
ऋषभ
पंत
की
गैर-
मौजूदगी
में
डेविड
वॉर्नर
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
की
कप्तानी
करते
नजर
आएंगे।
डेविड
वॉर्नर
के
अलावा
और
कोई
विकल्प
टीम
के
पास
मौजूद
भी
नहीं
है।
टीम
में
ज्यादतर
युवा
खिलाड़ी
हैं,
ऐसे
में
फ्रेंचाइजी
ने
वॉर्नर
पर
भरोसा
जताया
है।
डेविड
वॉर्नर
ने
अपनी
कप्तानी
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
को
आईपीएल
का
खिताब
दिला
चुके
हैं।
वह
दिल्ली
के
लिए
भी
कुछ
ऐसा
ही
कमाल
करना
चाहेंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा
के
साथ
खास
बातचीत
के
दौरान
उन्होंने
बताया
कि
दिल्ली
की
टीम
ऋषभ
पंत
को
मिल
करेगी।
उन्होंने
कहा
कि
ऋषभ
भाई
का
टीम
में
ना
होना
काफी
बड़ा
नुकसान
है
लेकिन
बाकी
के
खिलाड़ियों
के
पास
यहां
खुद
को
साबित
करने
का
बेहतरीन
मौका
होगा।
आईपीएल
2023
के
लिए
अक्षर
पटेल
को
टीम
का
उप
कप्तान
बनाया
गया
है।
बता
दें
कि
पिछले
साल
हुए
एक्सीडेंट
के
बाद
पंत
अभी
भी
पूरी
तरह
से
रिकवर
नहीं
हो
पाए
हैं।
पंत
को
पूरी
तरह
से
फिट
होकर
मैदान
पर
वापस
लौटने
में
अभी
लंबा
वक्त
लग
सकता
है।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें