इस साल रिलीज होने वाली हैं ये दमदार एक्शन फिल्में, टिकी हैं सबकी निगाहें
लगभग 4 सालों बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर ' पठान' में लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख ने पहली बार फुल एक्शन किया था।
इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ और भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
'भोला' में अजय देवगन खुद भी एक्शन करते नजर रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह साल 2019 में आयी तमिल फिल्म ' कैथी' का हिंदी रिमेक है।
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विनीत कुमार, गजराज राव प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।
'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर सलमान खान की तरफ से अपने फैंस के लिए तोहफा साबित होने वाली है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
इस फिल्म का ट्रेलर 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म ' पठान' के साथ रिलीज हुआ था। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ' जवान' को लेकर व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ' योद्धा' एक सत्य घटना पर आधारित है।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना नजर आने वाली हैं।
इससे पहले ओटीटी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ' मिशन मजनू' रिलीज हुई थी। शादी के बाद सिद्धार्थ की पहली फिल्म ' योद्धा' 7 जुलाई को रिलीज होगी।
एनीमल : रणबीर कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ' एनीमल' की कहानी उनके बाकी फिल्मों से अलग है। इस फिल्म में रणबीर पहली बार नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं।
रणबीर के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
सैम बहादुर 1971 के भारत- पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म ' सैम बहादूर' में विकी कौशल मुख्य किरदार निभाने वाले हैं।
फिल्म में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। इसमें मनोज वाजपेयी भी प्रमुख किरदार में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt