कमाल का शेयर : 1 लाख रु का निवेश करने वालों को बना दिया करोड़पति, जानिए नाम
ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड का शेयर आज यानी सोमवार 27 फरवरी 2023 को बीएसई पर 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1273.90 रूपये के स्तर पर बंद हुआ है।
बोनस शेयर जारी किया कंपनी ने
ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड जिसने अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न
दिया है।
इस कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर
जारी किए हैं यानी इस कंपनी के जो शेयर धारक है उनको एक शेयर के बदले 2 बोनस
शेयर जारी किए है।
जिसके वजह से निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न मिला है।
इस कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में करीब 5544 प्रतिशत बढ़ा है।
ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड का शेयर आज यानी सोमवार 27 फरवरी 2023 को बीएसई पर 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1273.90 रूपये के स्तर पर बंद हुआ है।
वही, इस कंपनी का शेयर आज से लगभग 10 साल पहले 3.25 रुपये के करीब था।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt