EPFO : अधिक पेंशन पाने के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ी, चेक करें डिटेल
रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है।
इसने सोमवार 27 फरवरी को कहा है कि सभी पात्र सब्सक्राइबर्स अब 3 मई, 2023 तक हायर पेंशन के लिए अपने एम्प्लॉयर्स के साथ संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं।
ईपीएफओ यूनीफाइड मेम्बर्स के पोर्टल पर हाल ही में एक्टिव किया गया था।
ईपीएफओ ने निकाय के क्षेत्रीय कार्यालयों की तरफ से जारी ' जॉइंट ऑप्शन फॉर्म' भी उपलब्ध कराया है।
पेंशन योग्य सै इसलेरी का 8 .33 फीसदी प्रतिशत के बजाय अपनी एक्चुअल बेसिक पेंशन योग्य सैलेरी का 8 .33 फीसदी प्रतिशत के 8 .33 फीसदी प्रतिशत के 8 .33 फीसदी तक का योगदान करता है।
सैलेरी के 8 .33 फीसदी तक का योगदान करने का मौका मिलेगा। की अधिकतम लिमिट 15,000 रुपये प्रति माह है जो कर्मचारी 1 सितंबर, 2014 को ईपीएस के सदस्य थे, उन्हें पेंशन के लिए
कैसे चेक करें बैलेंस सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाएं, और डैशबोर्ड के टॉप पर ' सर्विसेज' पर । वहां ' फॉर एम्प्लॉईज' पर ।
नये खुलने वाले पेज पर ' सर्विसेज' के तहत ' मेंबर पासबुक' चुनें। यहां अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( यूएएन), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर साइन इन करें।
फिर ' लॉगिन' पर । अब आपको मैन ईपीएफ खाता पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको सभी डिटेल दिखाई देगी।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt