IND
vs
AUS:
ऑस्ट्रेलिया
की
तरफ
से
फिर
अलापा
गया
पिच
का
राग,
कहा
भारत
जानबूझकर
ऐसा
कर
रहा
IND
vs
AUS
भारत
के
खिलाफ
बॉर्डर-
गावस्कर
ट्रॉफी
में
अब
तक
खेले
गए
दो
टेस्ट
मैचों
में
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
का
प्रदर्शन
निराश
करने
वाला
रहा
है।
टीम
इंडिया
ने
लगातार
दो
टेस्ट
मैचों
में
जीत
दर्ज
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
के
ऊपर
बढ़त
हासिल
की
है।
स्पिन
पिचों
पर
ऑस्ट्रेलिया
के
बल्लेबाजों
को
खेलने
में
परेशानी
हुई
है।
इंदौर
टेस्ट
मैच
में
भी
धीमी
पिच
देखने
को
मिल
सकती
है।
मार्क
टेलर
ने
कहा
कि
ऑस्ट्रेलिया
की
परिस्थितियां
काफी
अलग
हैं
लेकिन
वहां
के
खिलाड़ी
आईपीएल
में
अक्सर
इन
परिस्थितियों
में
खेलते
रहते
हैं।
इसमें
कोई
शक
नहीं
है
कि
उस
समय
पिचें
अलग
होती
हैं।
अभी
वे
धीमी
और
कम
टर्न
वाली
पिचें
बना
रहे
हैं।
हम
इस
तरह
की
पिचों
पर
खेलने
के
आदी
नहीं
हैं।
दिल्ली
टेस्ट
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
की
हार
को
लेकर
भी
टेलर
ने
प्रतिक्रिया
दी।
उन्होंने
कहा
कि
दिल्ली
टेस्ट
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
आक्रामक
रवैया
अपनाया
लेकिन
योजनाओं
को
वे
अच्छी
तरह
से
लागू
नहीं
कर
पाए।
उन्होंने
कहा
कि
आक्रामक
और
सकारात्मक
मानसिकता
के
साथ
खिलाड़ी
गए
थे
लेकिन
इसके
लिए
तकनीक
भी
अहम
होती
है।
दूसरे
टेस्ट
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
की
योजनाएं
मैदान
पर
लागू
नहीं
हो
पाई।
गौरतलब
है
कि
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
नागपुर
और
दिल्ली
टेस्ट
में
उम्मीद
के
अनुरूप
नहीं
खेल
पाई।
दोनों
ही
मैचों
में
भारतीय
स्पिनर
छाए
रहे।
रविन्द्र
जडेजा
और
अश्विन
ने
मिलकर
मेहमान
बल्लेबाजों
को
परेशान
करने
में
कोई
कसर
नहीं
छोड़ी।
इंदौर
टेस्ट
मैच
में
भी
धीमी
पिच
होने
के
आसार
हैं।
सीरीज
बचाने
के
लिए
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
यह
अंतिम
मौका
होगा।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें