Gold : घर पर कितना सोना रख सकते हैं, जानिए नियम
Gold : देश में लगभग हर व्यक्ति गोल्ड को खरीदना चाहता है। यही वजह है कि देश में गोल्ड की बिक्री काफी अधिक होती है।
शादियों के सीजन में और फेस्टिवल के सीजन में सोने की खरीददारी काफी अधिक होती है। इस दौरान कई सारे लोग होते है। जो सोने के जेवर खरीदने जाते है।
इसके साथ ही गोल्ड कॉइन भी खरीदने जाते है।
सेंट्रल बोर्ड डारेक्ट टैक्स के अनुसार, अगर आप कमाई करते है और आप अपनी कमाई से सोना को खरीदते है, तो फिर इस सोने पर आपको टैक्स देना होता है।
इस सोने को सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसको वैध आय से खरीदा गया है। वही, अगर आप कोई सोने को खरीदते है।
इतना सोना शादीशुदा महिलाएं रख सकती है सरकार के नियमों के अनुसार, अगर कोई शादी शुदा महिला है, तो फिर वहां 500 ग्राम तक सोना रख सकती है।
वही, ऐसी महिला जिनका शादी नही हुई है। वहां, सोने को 250 ग्राम तक जमा कर रख सकती है।
पुरुषों को भी सोने रखने की सरकार ने परमिशन दी है। पुरुषों को सरकार ने 100 ग्राम तक सोना घर पर जमा करके रखने की छूट दी गई है।
टैक्स लगता है सोने को रखने पर लेते है, तो फिर यह सोना टैक्सेबल नही होता है।
वहीं बेचे गए आय पर इनकम टैक्स के तहत होगी, जो इनडेक्शन फायदा है इसका 20 प्रतिशत है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt