सिद्धार्थ और केएल राहुल के बाद अब इस स्टार ने रचा ली गर्लफ्रेंड से शादी, बेहद शानदार है Wedding Album
फिल्म और क्रिकेटर्स के बीच इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर केएल राहुल तक तमाम स्टार्स इस साल की शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
वहीं अब एक और क्रिकेटर के सिर सेहरा बंधन गया है और वो अपनी दुल्हनिया को भी ले आया है।
वायरल हुई तस्वीरें शादी की तस्वीरें सामने आते है फैंस इस न्यूली वेड जोड़ी को खूब बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें कि शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने नवंबर 2021 में सगाई की थी।
15 महीने बाद शादी 15 महीने बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। उनकी शादी के कार्यक्रम 25 फरवरी से शुरू हुए थे और आज इस कपल ने सात फेरे लिए।
बेहद खूबसूरत हैं मिताली मिताली पारुलकर खूबसूरती में बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। मिताली पारुलकर एक बिजनसवुमन हैं।
मिताली ठाणे में ऑल बेक्स नाम से एक स्टार्ट- अप कंपनी चलाती हैं।
लंबे समय तक किया डेट शार्दुल ठाकुर ने काफी लंबे समय तक मिताली को डेट किया था। इसके साथ ही फैंस को भी ये जोड़ी काफी पसंद रही है।
शादी के दौरान दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
कर्जत में रचाई शादी ठाकुर ने सोमवार को महाराष्ट्र के कर्जत में शादी की।
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा समारोह में शामिल हुए। रोहित के साथ पत्नी रितिका भी पहुंचीं।
मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के कोच अभिषेक नायर और कई दूसरे प्लेयर भी शार्दुल के विवाह समारोह में शामिल हुए।
By Kushmita Rana Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt