'आलिया ने बहुत कुछ सहा है..' भाई शमास भी नवाजुद्दीन पर भड़के, बेटे के नाजायज होने पर भी दिया बयान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है।
'मैं बातें संभाल लेता था' शमास ने कहा- ' मैंने 2020 में नवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था। कुछ ही महीनों के बाद से उनके बीच की बातें सामने आनी शुरू हो गई।
उन्हें ये बातें नहीं समझ आई, मुझे लगता है कि वे नहीं जानते कि इंडस्ट्री में एक सेलिब्रिटी बनने की प्रक्रिया क्या होती है।
शमास ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम नहीं करने के सवाल पर कहा - मैंने कई टीवी शोज को किया था।
कुछ का निर्देशन भी किया था लेकिन, फिर नवाज ने मुझे उनसे जुड़ने के लिए कहा। वो अपने लोगों को अपने टीम में चाहते हैं।
2019 में मेरी फिल्म ' बोले चुड़ियां' रिलीज के लिए तैयार थी।
शमास ने आगे कहा कि, ' नवाज यह दिखाना चाहते हैं कि वो ही सबकुछ है।
लेकिन उन्होंने मेरी तब मदद की जब मेरा एक प्रॉपर्टी पर पर विवाद हो गया और उन्होंने विवादित संपत्ति खरीद ली।
बीच- बीच में 7 - 8 महीने तक हम एक- दूसरे से संपर्क में नहीं थे और तभी मिले जब हम अपने गांव गए।
बेटे के विवाद पर बोले शमास ने हालांकि, माना कि नवाज ने कभी अपने बेटे से इनकार नहीं किया है।
मेरी मां ने गुस्से में नवाज के बेटे को नाजायाज कहा होगा लेकिन, वाकई नहीं जानता कि, नवाज ने कौन से तलाक के कागजात कोर्ट में जमा किए हैं।
इस पर कोर्ट फैसला करेगा।