'पठान उसे बेचारे के लिए पे- चेक की तरह..' SRK को मिली सफलता पर बोले सलमान खान के भाई
शाहरुख खान की फिल्म ' पठान' एक महीने से भी अधिक से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है।
'पठान' की आंधी में कार्तिक आर्यन से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में उड़ चुकी है। लंबे समय के बाद शाहरुख खान ने सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी की।
अरबाज खान ने शाहरुख खान को मिली सफलता पर खुशी जताई है।
इससे पहले उन्होंने हाल ही में दिए एक और इंटरव्यू में टीवी होस्टिंग को लेकर बात की जिसमें उन्होंने शाहरुख खान का जिक्र किया था।
सलमान खान ने ' दस का दम' से बाउंस किया और शो भी ब्लॉकबस्टर रहा था। वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी कौन बनेगा करोड़पति को बेहतरीन तरीके से होस्ट किया।
दोनों की टीवी की सफल होस्टिंग के बाद बॉलीवुड में भी उनका करियर वापस पटरी पर गया।
शाहरुख- सलमान सलमान खान और शाहरुख खान का परिवार सालों से एक दूसरे के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
सलमान खान जब भी किसी मुश्किल समय में होते हैं दोनों एक दूसरे के लिए खड़े होते हैं। साथ ही, ' पठान' में भी उन्होंने कैमियो किया।
फिल्म में शाहरुख- सलमान को साथ में काफी पसंद किया गया।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt