NZ vs ENG: वेलिंग्टन में खुली इंग्लैंड के ' बैजबॉल' की कलई, न्यूजीलैंड ने 1 रन से टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की
इंग्लैंड के बैजबॉल कॉन्सेप्ट की कलई वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खुल गई जब उनको चौथी पारी में 258 के टारगेट को चेज करने में 1 रनों की हार का सामना करना पड़ा।
हाल में ही अश्विन ने कहा था हर पिच पर ये बैजबॉल नहीं चलने वाला और ये इसी टेस्ट मैच में देखने के लिए मिल गया जब पहली पारी में बहुत तेजी से रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में हार गई।
बैजबॉल कॉन्सेप्ट जीत के करीब भी लाया और हार का कारण भी बना कहीं ना कहीं।
इस सीरीज में बेन स्टोक्स के खराब प्रदर्शन का खामियाज अब उनकी टीम को भी भुगतना पड़ा है जो करिश्माई ऑलराउंडर की इमेज को खुद के हाथों पर समाप्त करने पर तुल रहे हैं या उनकी फिटनेस में कोई दिक्कत है।
बेन स्टोक्स टॉप ऑर्डर पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के बावजूद अंग्रेजों ने 80 रन बनाकर बैजबॉल के मुताबिक खेल दिखाया।
स्टोक्स ने तब खूंटा गाड़ने की पुरानी सोच दिखाई जब दूसरे छोर पर जो रूट तूफानी पारी को अंजाम दे रहे थे।
इंग्लैंड को ऐसे दो झटके लगे जिन्होंने उनकी हार तय कर दी।
बेन फॉक्स ने सोच से विपरीत बैटिंग की जिसके चलते 200 पार स्कोर होते ही इंग्लिश टीम 202 पर ही 7 विकेट खो चुकी थी।
हैरी ब्रूक का विकेट टर्निंग पॉइंट, विलियमसन प्लेयर ऑफ मैच बने न्यूजीलैंड की टीम ने टिम साउदी के तीन और वेगनर के चार विकेटों के दम पर बेहतरीन वापसी की।
इससे पहले तीसरी पारी में केन विलियमसन ने 132 रनों की पारी खेली थी जिसके चलते उनको मैन ऑफ मैच मिला।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt