IND vs AUS: केएल राहुल, शुभमन गिल में किसे मिलेगा मौका? टीम प्रबंधन के सामने है प्लेइंग 11 का बड़ा सिरदर्द
केएल राहुल और शुभमन गिल की बहस जल्दी से रुकने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि 1 मार्च को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीसरा टेस्ट मैच होना है जहां पर फिर से देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया किस सिलेक्शन के साथ उतरती है।
केएल राहुल vs शुभमन गिल शास्त्री का मानना है कि गिल को नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से ही जगह दे देनी चाहिए थी।
शुभमन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट शतक के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 208 रनों की पारी खेली थी।
गिल के पक्ष में हवा बह रही है आईसीसी रिव्यु के ताजा एपिसोड में बात करते हुए शास्त्री को लगता है कि यह समय इंदौर टेस्ट मैच में गिल को खिलाने का है।
पूर्व कोच के अनुसार जिस फॉर्म में शास्त्री इस समय मौजूद है उसके आधार पर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें वरीयता देनी चाहिए।
शास्त्री को यह भी लगता है कि इंदौर टेस्ट मैच में गिल को खिलाने से भारतीय टीम के संयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
टीम की प्लेइंग 11 में दोनों ही रडार में हैं।
यहां होलकर स्टेडियम में लगातार दूसरे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने नेट गेंदबाजों, नियमित गेंदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ लंबे समय तक अभ्यास करते हुए बल्लेबाजी नेट्स में जमकर अभ्यास किया।
केएस भरत ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, " यह टीम प्रबंधन का फैसला है, मेरा नहीं।
उन्होंने कहा, इंटेंट में कोई दिक्कत नहीं है बल्कि इन पिचों पर शॉट सिलेक्शन अहम होता है। विकेट अप्लेबल नहीं है। और आप केवल डिफेंड नहीं कर सकते।
आपको रन करने के लिए अवसर खोजने होंगे।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt