March 2023 में ओटीटी और थियेटर्स में रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, अजय देवगन से लेकर रणबीर कपूर का धमाका
शाहरुख खान- दीपिका पादुकोण की पठान के साथ साल 2023 ने एक धमाकेदार शुरुआत ली।
फिल्म ने ना सिर्फ भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।
लेकिन खास बात है कि 2023 के दो महीने गुजर चुके हैं और बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो पठान के अलावा कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई है।
गुलमोहर राहुल वी. चितेला द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर हैं।
यह 3 मार्च 2023 को सीधे डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है।
तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन के निर्देशन में बनी ये रोमांटिक- ड्रामा फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में हैं। जबकि डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और अनुभव सिंह बस्सी भी अहम किरदारों में होंगे।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
आशिमा छिब्बर निर्देशित फिल्म " मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस बार वो एक मजबूत महिला की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी, जो अपने बच्चों के लिए पूरे नॉर्वेजियन सरकार के खिलाफ लड़ती हुई दिखाई देती है।
ज़्विगाटो कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
वो फिल्म ज़्विगाटो में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन नंदिता दास ने किया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा ने खाना डिलीवरी करने वाले का किरदार निभाया है।
फिल्म 17 मार्च रिलीज होगी।
चोर निकल के भागा यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर ये क्राइम- थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
फिल्म की कहानी एक हाइस्ट के बारे में है, जो हवाई जहाज में होने वाली है, मगर उससे पहले प्लेन हाइजैक हो जाता है।
भीड़ अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म की रिलीज डेट 24 मार्च अनाउंस की गई थी।
लेकिन फिलहाल फिल्म से जुड़ी जानकारी बाहर नहीं आई है।
भोला वहीं, 30 मार्च को रही है अजय देवगन और तबू स्टारर भोला.. जो कि एक एक्शन- ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ने ही किया है।
By Neeti Sudha Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt