पैसा बरसाने वाला शेयर : 6 महीनों में 1 लाख रु को बना दिया 8 .61 लाख रु
शेयर बाजार में कुछ समय से गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।
आपको ऐसे शेयरों में पैसा लगाना चाहिए, जिनकी प्रोफाइल अच्छी हो।
यदि आप शेयर बाजार में शुरुआत कर रहे हैं तो फिर आपको केवल लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
विन्नी ओवरसीज का शेयर सिर्फ 6 महीनों में काफी भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। 1 सितंबर 2022 को यह शेयर एनएसई पर 1 .91 रु पर था, जबकि आज यह 16 .45 रु पर है।
इस दौरान कंपनी का शेयर 761 फीसदी रिटर्न दे चुका। इतने रिटर्न से निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 8 .61 लाख रु हो गए होंगे।
1 महीने में 2 लाख के 3 लाख विन्नी ओवरसीज के शेयर का एक महीने का रिटर्न भी बहुत अच्छा रहा है। इसने एक महीने में दिया है 55 .5 फीसदी रिटर्न।
यानी इसने 1 महीने में 2 लाख रु के 3 लाख रु से अधिक बना दिए हैं। इसके शेयरों का 5 दिन का रिटर्न 18 .5 फीसदी रहा है।
इसके एक साल का रिटर्न रहा है 475 .44 फीसदी। 12 अक्टूबर 2018 को मार्केट में आने के बाद से ये दे चुका है कुल 900 फीसदी रिटर्न।
विन्नी ओवरसीज 16 .39 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर रहा है 33.43 रु और निचला स्तर रहा है 4.20 रु।
कंपनी ने हाल ही में टेक्सटाइल में डिजिटल प्रिंटिंग के लिए तीन एप्सॉन मशीनें लगाई हैं।
कंपनी ने इन तीन मशीनों के पूरे कैपेक्स के लिए बैंकों से कर्ज भी लिया है।
कहां पहुंची कंपनी की इनकम कंपनी ने कहा है कि इन मशीनों को लगाने से कंपनी को इसे सालाना 12 करोड़ रुपये की इनकम मिलने की उम्मीद है।
इन मशीनों को कपड़ा मैटेरियल पर स्पीड और एफिशिएंसी के साथ हाई क्वालिटी वाली डिजिटल प्रिंटिंग डिलीवर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कंपनी बेस्ट पॉसिबल रिजल्ट देने के लिए इन मशीनों का उपयोग करने के लिए पूरी तरह से लैस है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt