Gold नहीं ये गोल्ड स्टॉक कराएगा कमाई, 1 लाख रु बन सकते है डेढ़ लाख रु
Muthoot Finance जो एनबीएफसी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है। ब्रोकरेज फर्म ने इस मूथुट फाइनेंस के शेयरों को बाय रेटिंग दी हैं।
ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,350 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस तय किया और इसको खरीदने की सलह ही हैं
पिछले एक महीनें में शेयर में लगभग 3.64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली हैं। इस कंपनी का शेयर में लगभग 3.64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिपोर्ट में कहा कि इसकी लोन ग्रोथ और मार्जिन के बीच ट्रेडऑफ इसकी जो पिछली पांच तिमाही हैं। इसमें स्पष्ट रहा है, ओर यह जो है।
निकट भविष्य में भी बना रहेगा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि बैंकों और फिनटेक की निरंतर आक्रामकता से बहुत सारे लोग है। जिनको यह महसूस होना शुरू हो जाएगा।
अगर हम इस कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतर स्तर लगभग 1445 .95 रूपये है।
वही, अगर हम इस कंपनी के शेयर का 52 हफ् का निम्न स्तर की बात करें, तो फिर यह लगभग 950 रुपये हैं। यह शेयर एक मिडकैप शेयर है।
मूथुट फाइनेंस एनबीएफसी सेक्टर के गोल्ड लोन सेगमेंट में बिजनेस करता है।
अगर हम कंपनी के मौजूदा कैप्टलाइजेशन की बात करें, तो फिर यह लगभग 39 हजार करोड़ रुपये का है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt