IND vs AUS: केएल राहुल को खड़े रहने के बजाय रन बनाने चाहिए, पूर्व खिलाड़ी की सलाह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों टेस्ट मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है।
राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई बातें देखने को मिली।
उनकी बल्लेबाजी में कमजोर पक्ष को लेकर प्रतिक्रियाएं आई हैं। उनमें वसीम जाफर का नाम भी शामिल है। जाफर ने भी एक खास कड़ी की तरफ इशारा किया है।
जाफर ने केएल राहुल की बैटिंग में आक्रामक अप्रोच की कमी बताई। पहले ऐसा नहीं होता था। जाफर ने कहा कि मैं राहुल की अप्रोच को लेकर खुश नहीं हूं।
ऐसा लगता है कि वह सिर्फ क्रीज पर बने रहना चाहते हैं। आक्रामक अप्रोच की कमी दिख रही है।
शुभमन गिल को देना चाहिए मौका इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर जाफर ने कहा कि मैं शुभमन गिल को खिलाना चाहूँगा।
रोहित शर्मा के साथ गिल को खेलना चाहिए। वह फॉर्म में हैं और इस तरह के खिलाड़ी को ही टीम में लेना चाहिए। केएल राहुल को ब्रेक लेना चाहिए।
अगर रन नहीं रहे हैं, तो उनके लिए ब्रेक तरोताजा होने का उपाय हो सकता है।
गौरतलब है कि केएल राहुल को टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है।
इससे पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में उनके पास यह जिम्मा था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
हालांकि रोहित शर्मा ने कहा है कि उपकप्तान नहीं होने से कोई संकेत नहीं होता।
जरूरी नहीं होता कि उपकप्तानी से हटाने पर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt