Gas Cylinder पर महंगाई की मार, एक झटके में 50 रु महंगा हुआ
एलपीजी सिलेंडर आज यानी 1 मार्च 2023 से दिल्ली में 14.2 केजी का एलपीजी सिलेंडर आज से 2119 .50 रूपये का बिकेगा।
एलपीजी के दाम बढ़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई है।
वही, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में एकमुश्त 350 रूपये की बढ़ोतरी की गई है।
इससे पहले, तेल विपणन कंपनियों ने नए साल के मौके पर कमर्शियल सिलेंडर के प्राइस में बढ़ोतरी की थी और इसकी कीमत को 25 रूपये बढ़ा दिए थे।
एलपीजी की कीमतों में 1 अप्रैल 2017 से लेकर 6 जुलाई 2022 के बीच 58 बाद बदलाव किए गए है। जिससे इसकी कीमत में 45 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
अप्रैल 2017 में इसकी कीमत 723 रूपये थी जो जुलाई 2022 में बढ़कर 1053 रूपये हो गई।
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था था 200 रूपये की सब्सिडी है। यह सब्सिडी क्या है। यह करदाता का पैसा है। हम उसकी सहायता करने के लिए तैयार है।
जो सबसे कमजोर है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt