IND
vs
AUS:
एक
बार
फिर
टॉड
मर्फी
से
हार
गए
किंग
कोहली,
कंगारू
गेंदबाज
ने
छीना
विराट
का
सुकून
इंदौर
के
होल्कर
स्टेडियम
में
ऑस्ट्रेलियाई
स्पिनर्स
कमाल
का
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं।
पहले
दिन
लंच
तक
भारत
ने
सात
विकेट
गंवाकर
84
रन
बना
लिए
हैं।
रोहित
शर्मा
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया।
लेकिन
बल्लेबाजों
ने
कप्तान
के
इस
फैसले
को
गलत
साबित
कर
दिया।
कोहली
को
टॉड
मर्फी
ने
फिर
दिया
चकमा
भारत
की
तरफ
से
विराट
कोहली
से
इस
मुकाबले
में
बड़ी
पारी
की
उम्मीद
थी।
वह
नागपुर
और
दिल्ली
में
बल्ले
से
कुछ
खास
असर
नहीं
छोड़
सके
थे।
लगातार
विकेट
गिरने
के
बानजूद
कोहली
ने
एक
छोर
से
पारी
को
संभालने
की
कोशिश
की।
लेकिन
टॉड
मर्फी
की
गेंद
पर
एक
बार
फिर
वह
चकमा
खा
गए।
पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया
की
तरफ
से
पारी
का
22वां
ओवर
टॉड
मर्फी
करने
आए।
टॉड
मर्फी
ने
अपनी
गेंदों
से
कोहली
को
खासा
परेशान
किया।
कोहली
ने
चौथी
गेंद
पर
उन्हें
स्विप
मारने
की
कोशिश
की।
भारत
को
बनाने
होंगे
रन
एक
बार
फिर
सारी
उम्मीदें
हैं।
लेकिन
लंच
के
ठीक
बाद
आर
अश्विन
भी
अपना
विकेट
गंवा
बैठे।
लिहाजा
अक्षर
के
लिए
काम
और
भी
मुश्किल
हो
गया
है।
ऑस्ट्रेलियाई
स्पिनर्स
को
खेलने
में
भारतीय
बल्लेबाज
नाकाम
रहे
हैं।
भारत
का
कोई
भी
बल्लेबाज
अब
तक
बड़ा
स्कोर
नहीं
बना
सका
है।
ऐसे
में
भारत
को
मैच
में
वापसी
करने
के
लिए
किसी
करिश्मे
की
उम्मीद
होगी।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें