मनोज बाजपेयी को पहली बार चप्पलों में डिस्कों लेकर पहुंच गए थे शाहरुख खान और
फिर जो हुआ.....
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की एक्टिंग की तारीफ हर जगह होती है।वह अब तक कई हिट फिल्मों और वेब शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अपनी जानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
डिस्को मनोज बाजपेयी ने उस रात को याद किया और बताया कि यह बहुत समय पहले की बात है जब शाहरुख खान उन्हें दिल्ली के घुंघरू नाम के एक नाइट क्लब में ले गए थे।
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया- उस वक्त मैंने चप्पल पहन रखी थी।किसी तरह मेरे लिए एक जोड़ी जूतों का इंतजाम किया गया और फिर हमने अंदर एंट्री की।
'शाहरुख खान के साथ लिया था डिस्को का मजा'
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया- ये पहली बार था जब मैंने इस जीवन को देखा और ये
जाना कि नाइट क्लब क्या होता है।
मेरे आस-पास हर कोई नाच रहा था लेकिन मैं
अपनी शराब की चुस्की ले रहा था।मैं ही वहां पर सबसे गरीब आदमी था।
आपको बता
दें कि मनोज बाजपेयी जब 90 के दशक में मुंबई हीरो बनने आए थे, तो यहां का
लाइफस्टाइल और दौड़ती-भागती जिंदगी को देखकर हैरान रह गए थे।
मनोज बाजपेयी मुंबई की मॉर्डन लाइफस्टाइल और भागदौड़ को देखकर पहले तो घबरा गए थे।
उन्हें लगने लगा था कि यहां के लोगों के साथ कदम मिलाकर चलना या भागना बहुत ही मुश्किल भरा होगा।
लेकिन मनोज बाजपेयी ने हिम्मत नहीं हारी और बिहार की गलियों से निकलकर मुंबई की मायानगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
'सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई' करियर के शुरुआती दिनों में मनोज बाजपेयी को फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार ही मिलते थे।
जानकारी के अनुसार फिल्मों में आने से पहले मनोज बाजपेयी काफी वक्त तक दिल्ली में रहे थे।
दिल्ली में उन्होंने थिएटर से एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी और फिर वह अपनो सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई चले गए।
फिल्म 'गुलमोहर' में आएंगे नजर
मनोज बाजपेयी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म 'गुलमोहर'
में नजर आएंगे।
इस फिल्म के साथ करीब 15 साल बाद सदाबाहर एक्ट्रेस शर्मिला
टैगोर भी स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।इस फिल्म में अमोल पालेकर और सिमरन
बग्गा भी दिखाई देंगे।
इसके अलावा मनोज बाजपेयी जल्द ही वेब सीरीज 'द फैमिली
मैन' के तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे।
By Purnima Acharya Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt