किसी भी फिल्म एक्ट्रेस से ज्यादा आलीशान लाइफ जीती हैं छोटे पर्दे की ये
स्टार्स
टीवी एक्ट्रेस की लोकप्रियता किसी भी क्षेत्र में कम नहीं होती है।
टीवी एक्ट्रेस अपने शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी होती हैं जबकि फिल्मों की एक्ट्रेसेस 6 महीने से 1 साल के गैप में किसी फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने आती हैं।
टीवी एक्ट्रेस की कमाई वीकली बेसिस पर होती है जबकि फिल्मों में एक्ट्रेसेस को प्रोजेक्ट के लिए पे किया जाता है।
हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से डेब्यू करने वाली हिना खान बिग बॉस, 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका जैसे किरदार निभाकर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं।
हिना खान टीवी के अलावा विज्ञापन फिल्मों और फिल्मों में भी काम करती है।हिना का नेटवर्थ करीब 52 करोड़ रुपये बताया जाता है।
अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' से डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे नेटवर्थ करीब 23 करोड़ रुपये बताया जाता है।
अंकिता का ने कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' में भी नजर आयी थी।
जेनिफर विंगेट :
जेनिफर विंगेट की पहचान टीवी इंडस्ट्री की फैशनेबल और चार्मिंग एक्ट्रेस के
तौर होती है।
जेनिफर 'बेहद', 'बेपनाह', 'कोड एम' जैसे शो से घर-घर में पहचानी
जाती हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर विंगेट की नेटवर्थ 42 करोड़
रुपये बतायी जाती है।
शिवांगी जोशी :
हिना खान की तरह शिवांगी जोशी को भी घर-घर में पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता
है' में नायरा का किरदार निभा कर मिली।
एक समय शिवांगी टीवी की सबसे महंगी
स्टार थी।उनकी नेट कमाई करीब 37 करोड़ रुपये बतायी जाती है।
सृति झा :
टीवी की सबसे संस्कारी बहु का टैग सृति झा को सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में
प्रज्ञा का किरदार निभा कर मिला।
सृति झा का नेटवर्थ 31 करोड़ रुपये बताया
जाता है।
सुरभि ज्योति :
'कुबुल है', 'नागिन', 'कोई लौट के आया है' जैसे शो से सुरभि ज्योति को पहचान
मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स में सुरभि ज्योति की सालाना कमाई 22 करोड़ रुपये बताई
जाती है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt