Apple Plum Farming In Bihar: बैर की खेती ने बदल दी किसान की तकदीर, लाखों रुपए कमा रहे मनोज
बिहार के किसान खेती में नए नए प्रयोग कर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं।
एप्पल प्लम ( बेर) की खेती कर रामपुर परोरी ( सीतामढ़ी) के रहने वाले किसान मनोज कुमार सुर्खियों में छाए हुए हैं।
वहीं दूसरे किसानों के लिए वह प्रेरणा स्त्रोत भी बन चुके हैं।
मनोज कुमार ने अपने पिता जयनारायण महतो से प्रेरित होकर खेती शुरू की। मनोज ने अपने दोस्त की सलाह पर 400 पौधे बंगाल में मंगवाए।
210 रुपये प्रति पौधे की दर मंगाए पौधों को 15 कट्ठा जमीन में लगाया। उन्होंने बताया कि सेब के आकार का बेर होने की वजह से इसे एप्पल प्लम की संज्ञा दी गई है।
मनोज कुमार ने बताया कि सीज़न से पहले पेड़ की सही देखभाल करने से एक बेर का वज़न 200 ग्राम तक का होता है।
सरकारी की तरफ से मदद मिलने पर इसकी खेती ज्यादा कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। बेर के फल को सबसे ज्यादा नुकसान चिडियों से ही होता है।
फल तोड़ लेने के बाद आठ फीट से बड़े हुए पेड़ की छंटनी कर देनी चाहिए।
एप्पल बेर के पौधे लगाने से पहले 15 - 15 फीट की दूरी पर 3 फीट गड्ढा खोदें। गडढे में गोबर खाद डालें, उसके बाद पौधे को रोप दें।
एप्पल बेर को सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती है। कम पानी में भी बेर के पौधे लग जाते हैं।
By Inzamam Wahidi Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt