City Bank का रिटेल बिजनेस अब Axis Bank का हुआ, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा
असर
आज यानि 1 मार्च से सिटी बैंक (City Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
सिटी बैंक ने अपने रिटेल बिजनेस को एक्सिस बैंक में शामिल कर दिया है।
यानि आज से सिटी बैंक के ग्राहकों को जिस भी सुविधा की जरूरत होगी उसके लिए उन्हें एक्सिस बैंक में जाना होगा।
भारत में सिटी बैंक की भारत में कुल 35 ब्रांच हैं जहां पर 4000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
इसके अलावा 13 अन्य देशों में भी सिटी बैंक की सेवाएं थीं, लेकिन 2021 में ही बैंक की ओर से इन देशों में रिटेल बैंकिंग की सेवाओं को खत्म करने का ऐलान किया गया था।
बैंक की कुल 35 ब्रांच हैं।
एक्सिस बैंक के साथ विलय की जानकारी सिटी बैंक की ओर से वेबसाइट पर दी गई है।
बैंक की सभी ब्रांच, एटीएम और रिटेल से जुड़ी सेवाएं अब एक्सिस बैंक की ओर से मुहैया कराई जाएगी।
इस डील के पूरा होने के बाद एक्सिस बैंक के पास कुल 2.85 करोड़ सेविंग अकाउंट हो जाएंगे।जिसमे 2.3 लाख बरगंडी ग्राहक हो जाएंगे।
सिटी बैंक और एक्सिस बैंक के बीच यह डील 12325 करोड़ रुपए में हुई है।सिटी बैंक अमेरिकी बैंकिंग ग्रुप का हिस्सा थी, जो भारत में बिजनेस करती थी।
रिपोर्ट की मानें तो यह डील 11603 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है लेकिन सिटी बैंक के ग्राहकों के जुड़ने से एक्सिस बैंक को अतिरिक्त लाभ होगा।
सिटी बैंक ने अपने रिटेल बिजनेस को ही एक्सिस बैंक में शामिल किया है जबकि इंस्टिट्यूशनल बैंकिंग और ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट पहले की तरह जारी रहेगा।
यह सपोर्ट सेंटर पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, गुरुग्राम में है।
सिटी बैंक और एक्सिस बैंक के बीच की डील एक मार्च 2023 को पूरी हुई है, जबकि इस डील पर पिछले साल ही मुहर लग गई थी।
By Ankur Singh Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt