IND vs AUS: ' आज राहुल नहीं खेला तो सब राहुल जैसा खेले', बिना मैच खेले भी ट्रोल हुए केएल, जानें वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम महज 109 रनों पर सिमट गई।
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के बीच 80 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है।
दूसरे विकेट के लिए हुई ऑस्ट्रेलिया की इस साझेदारी ने भारत को मैच में काफी पीछे धकेल दिया है।
भारत अगर इस मैच को हार जाती है तो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी टीम के लिए मुश्किल हो जाएगी।
केएल राहुल बिना खेले ही हो रहे हैं ट्रोल भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया।
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में मौका दिया। लेकिन गिल इसका फायदा नहीं उठा सके।
फैंस ने केएल राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन भारत को पारी के छठे ओवर में 27 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा।
कप्तान रोहित 23 गेंदों में 12 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नेमैन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट हो गए।
इसके बाद मैथ्यू कुह्नेमैन ने शुभमन गिल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt