ICC टेस्ट रैंकिंग में अश्विन बन गए बादशाह, एंडरसन को कुर्सी से उतार फेंका, रोहित को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की खराब स्थिति रही है लेकिन आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला।
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन गेंदबाज शामिल हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नम्बर एक की कुर्सी पर थे लेकिन उनको नुकसान हुआ है।
एंडरसन अब ताजा टेस्ट रैंकिंग में नम्बर दो पर गए हैं।
अश्विन ने हासिल की बादशाहत भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले सप्ताह टेस्ट रैंकिंग में नम्बर दो पर थे लेकिन इस बार उन्होंने तख्तापलट कर दिया है।
जेम्स एंडरसन को अश्विन ने नम्बर एक की कुर्सी से उतार दिया है। वह अब नम्बर एक पर गए हैं। रविचंद्रन अश्विन के 864 रेटिंग पॉइंट हैं।
एंडरसन के पास 859 पॉइंट्स हैं। इस तरह से भारतीय स्पिनर ने धमाका कर नम्बर वन का ताज हासिल कर लिया।
जडेजा और बुमराह की रैंकिंग में सुधार अश्विन के अलावा जडेजा और बुमराह की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। दोनों को एक- एक पायदान का लाभ हुआ है।
बुमराह नम्बर चार पर गए हैं और जडेजा का आठवाँ स्थान है। इस तरह गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन गेंदबाजों का नाम शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के भी तीन गेंदबाज इसमें शामिल हैं। अश्विन और जडेजा को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा हुआ है।
रोहित शर्मा को हुआ नुकसान बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है।
रोहित शर्मा दो पायदान नीचे गए हैं और उनका नौवां स्थान है। ऋषभ पन्त भी आठवें नम्बर पर गए हैं। मार्नस लाबुशेन 1 और स्टीव स्मिथ 2 नम्बर पर बने हुए हैं।
टॉप दस में भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 2 - 2 खिलाड़ी शामिल हैं।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt