Holi: ऑयली स्किन से होली का रंग निकलने के लिए ट्राई करें ये होम रेमेडीज
चाहे आपकी ऑयली स्किन हो या फिर ड्राई, होली के रंग स्किन को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
होली के रंग ऑयली स्किन को ड्राई कर सकते हैं और इसके पीएच संतुलन को भी बिगाड़ देते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको घर में बने फेस क्लींजर, फेस मास्क और फेस स्क्रब के बारे में बताएंगे।
शहद - 1 बड़ा चम्मच * नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच * सेब का सिरका - 1 बड़ा चम्मच * हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच * बेकिंग सोडा - 1/2 चम्मच
कॉफी, चीनी, नारियल के तेल, और हल्दी पाउडर को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
कॉफी और चीनी डेड स्किन सेल्स और अशुद्धियों को हटाने के लिए प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है।
जबकि नारियल का तेल आपकी स्किन को पोषण और हाइड्रेट करने में मदद करता है।
एलोवेरा जेल और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें जहां रंग लगाया गया है। एलोवेरा जेल और जोजोबा ऑयल दोनों ही ऑयली त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर हैं।
By Katyayani Tiwari Boldsky source: boldsky.com Dailyhunt