IND
vs
AUS:
उस्मान
ख्वाजा
ने
जमाया
अर्धशतक,
ऑस्ट्रेलिया
बड़ी
बढ़त
की
तरफ
अग्रसर
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहले
दिन
टीम
इंडिया
के
ऊपर
बढ़त
हासिल
कर
ली।
उस्मान
ख्वाजा
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
अर्धशतकीय
पारी
खेली।
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
कंगारुओं
ने
4
विकेट
पर
156
रन
बनाए।
पीटर
हैंड्सकोम्ब
6
और
कैमरन
ग्रीन
6
रन
बनाकर
क्रीज
पर
हैं
और
ऑस्ट्रेलिया
के
पास
47
रनों
की
बढ़त
है।
भारतीय
टीम
बिखर
गई
टॉस
जीतकर
पहले
खेलते
हुए
टीम
इंडिया
की
खराब
शुरुआत
रही।
भारत
का
पहला
विकेट
27
के
कुल
स्कोर
पर
रोहित
शर्मा
के
रूप
में
गिरा।
वह
12
रन
बनाकर
आउट
हुए।
उनके
बाद
पुजारा
1
और
गिल
21
रन
बनाकर
चलते
बने।
यहाँ
से
टीम
इंडिया
की
स्थिति
लगातार
खराब
होती
चली
गई
और
विकेट
गिरते
रहे।
ऑस्ट्रेलिया
के
स्पिनरों
का
चला
जादू
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
दूसरा
मुकाबला
खेल
रहे
मैथ्यू
कुहनेमन
ने
धमाकेदार
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
लेफ्ट
आर्म
स्पिनर
ने
भारतीय
बल्लेबाजों
को
परेशान
किया
और
पवेलियन
भी
भेजा।
वह
16
रन
देकर
5
विकेट
लेने
में
सफल
रहे।
नाथन
लायन
ने
भी
उनका
बखूबी
साथ
निभाया
और
3
विकेट
झटके।
उनके
अलावा
एक
और
स्पिनर
टॉड
मर्फी
के
खाते
में
भी
1
विकेट
आया।
उस्मान
ख्वाजा
ने
जमाया
अर्धशतक
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
की
शुरुआत
खराब
रही।
ट्रेविस
हेड
को
जडेजा
ने
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
कर
दिया
लेकिन
यहाँ
से
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
ने
बेहतरीन
खेल
दिखाया।
लाबुशेन
और
उस्मान
ख्वाजा
ने
मिलकर
दूसरे
विकेट
के
लिए
96
रन
जोड़े।
लाबुशेन
31
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें