ओटीटी पर सिर्फ फिल्में नहीं अब वेब सीरीज से धमाल मचाएंगे बॉलीवुड के ये सितारें
ओटीटी पर फिल्में नहीं बल्कि अब बी- टाउन के कई सितारें वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं।
हाल ही में शाहिद कपूर ने ' फर्जी' से वेब सीरीज में डेब्यू किया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है।
अभी और भी कई बॉलीवुड एक्टर ओटीटी पर वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं।
इस लिस्ट में बी- टाउन की बेगम करीना कपूर खान का नाम सबसे ऊपर है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि इस सीरीज का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
लेकिन बताया जाता है कि यह वेब सीरिज जापानी नॉवेल ' डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित होगी।
वरुण धवन : हाल ही में ' सिटाडेल' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसमें सामंथा रुथ प्रभु के लुक को काफी सराहा गया है।
इस वेब सीरीज का हिस्सा वरुण धवन भी होंगे। इस वेब सीरिज को रूसो ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है जिसमें वरुण पावर पैक्ड एक्शन करते दिखेंगे।
हालांकि उनके किरदार को अभी तक मिस्ट्री रखा गया है।
सोनाक्षी सिन्हा : सलमान खान की ' दबंग' फ्रेंचाइजी की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज ' दहाड़' में लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
इस थ्रिलर सीरीज में सोनाक्षी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। इसमें विजय वर्मा और सोहम साह भी नजर आएंगे।
इस वेब सीरिज को पहले से ही इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर काफी सराहना मिल रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा : हाल ही में दूल्हा बनें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ' मिशन मजनू' ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज हुई थी।
लेकिन अब सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ' इंडियन पुलिस फोर्स' से कॉप यूनिवर्स में धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं।
इस वेब सीरिज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाने वाले हैं।
सारा अली खान : पटौदी खानदान की साहबजादी सारा अली खान की फिल्म ' अतरंगी रे' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी जिसमें धनुष के साथ सारा नजर आयी थी।
इस फिल्म में सारा के काम की खूब तारीफ भी हुई थी। अब सारा अली खान स्वतंत्रता सेनानी बनकर लोगों का दिल जीतने वाली हैं।
सारा ' वतन मेरे वतन' से ओटीटी पर वेब सीरीज में डेब्यू करने वाली हैं। इस सीरिज में वह फ्रिडम फाइटर उषा का रोल निभाएंगी।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt