शेयर हो तो ऐसा : सिर्फ 2 महीने में पैसा डबल से ज्यादा, निवेशक मालामाल
आज 1 मार्च को शेयर बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ। आज की तेजी से निफ्टी करीब 17,450 के स्तर पर पहुंच गया।
आज सेंसेक्स 448 .96 अंक या 0 .76 फीसदी की तेजी के साथ 59,411 .08 पर और निफ्टी 146 .90 अंक या 0 .85 फीसदी उछल कर 17,450 .90 पर रहा।
रिटर्न राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर सिर्फ 2 महीनों में काफी अच्छा रिटर्न दे चुका है।
2 जनवरी 2023 को यह शेयर एनएसई पर 36 .90 रु पर था, जबकि आज यह 81 .40 रु पर बंद हुआ। इस दौरान कंपनी का शेयर 120 .60 फीसदी रिटर्न दे चुका।
इतने रिटर्न से निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 2.20 लाख रु हो गए होंगे।
6 महीनों का रिटर्न राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीनों में भी निवेशकों को मालामाल कर चुका है।
2 सितंबर 2022 को यह शेयर एनएसई पर 12 .10 रु पर था, जबकि आज यह 81 .40 रु पर बंद हुआ। इस दौरान कंपनी का शेयर 572 .73 फीसदी रिटर्न हासिल कर चुका है।
इतने रिटर्न से निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 6 .72 लाख रु हो गए होंगे। यानी 6 महीनों में पैसा 6 गुना से अधिक।
1 साल में कर दिया मालामाल राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 1 साल में निवेशकों को बहुत अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहा है।
16 मार्च 2022 को यह शेयर एनएसई पर 1 .35 रु पर था, जबकि आज यह 81 .40 रु पर बंद हुआ। एक साल में कंपनी का शेयर 5929 .63 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
इतने रिटर्न से निवेशकों के 50000 रु 30 .29 लाख रु हो गए होंगे। यानी 1 साल में पैसा 60 गुना से अधिक।
कितनी है मार्केट कैपिटल कंपनी की मार्केट कैपिटल 45 .26 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 81 .40 रु और निचला स्तर 1 .35 रु रहा है।
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत स्थित पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न और प्रोसेस्ड यार्न की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग के बिजनेस में लगी हुई कंपनी है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt