IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने इंदौर टेस्ट की पिच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सेशन में पिच की हरकतें देखने को मिली थी।
टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे और भारत का स्कोर भी शर्मनाक रहा। भारतीय टीम महज 109 रनों के मामूली स्कोर पर आउट होक गई।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के मुकाबले अच्छी बैटिंग की और पहली पारी के आधार पर बढ़त भी हासिल कर ली।
पिच उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़ने के बाद कहा कि मैं अपनी योजना के अनुसार खेला और मौका मिलने पर रन बनाने का प्रयास किया, अच्छी गेंदों को नहीं छेड़ा।
यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन ईमानदारी से कहूँ तो विकेट आसान नहीं है। स्पिनरों के लिए मददगार विकेट है और पूरी पारी के दौरान यह दिमाग में था।
स्वीप शॉट को लेकर यह थी योजना ख्वाजा की बल्लेबाजी के दौरान स्वीप शॉट भी देखने को मिला। दिल्ली में इस शॉट के कारण कई बल्लेबाज दूसरी पारी में आउट हुए थे।
इसे लेकर ख्वाजा ने कहा कि मैंने आज रुक- रूककर स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया। पिछली बार भी यही किया था, आपके पास यह भी एक हथियार होता है।
गेंदबाज आपके बारे में अनुमान लगाता रहता है इसलिए यह शॉट भी मुश्किल है। मैं भी उनको अनुमान लगाने दे रहा था। यह बिल्ली और चूहे के खेल जैसा हो गया था।
भारतीय बल्लेबाज स्पिन के जाल में फंस गए गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का खेल निराश करने वाला रहा।
टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए और टीम 109 पर सिमट गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे।
कोहली के बल्ले से 22 रनों की पारी आई। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ने शानदार 5 विकेट अपने नाम किये।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt