ये क्या! ड्रिंक बनाते- बनाते अचानक बर्तन में थूकने लगी महिला, देखकर ही जाएगी घिन, VIDEO
सोशल मीडिया की दुनिया तरह- तरह के लोगों से भरी हुई है।
कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर दिमाग में बस यही ख्याल आता है कि अगर ये सब कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ होता तो कोई भी भरोसा नहीं करता।
महिला की ये हरकत देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
महिला ने की ऐसी हरकत वायरल वीडियो में महिला को कुछ ड्रिंक बनाते हुए देखा जा सकता है।
लेकिन फिर महिला अचानक जिस बर्तन में ड्रिंक बनाती है, उसी बर्तन में थूक भी देती है। ये वीडियो मिक्सफूड _ हंटर द्वारा पोस्ट किया गया था।
क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram A post shared by Disgusting but Delicious ( @mixfood_hunter)
'शायद ये चिचा ड्रिंक बन रही होगी' एक यूजर ने कहा कि ये क्या गंदगी है। शायद साउथ अमेरिका का है लेकिन श्योर नहीं हूं। क्या आपके पास कोई सोर्स है?
एक ने कहा कि वो ऐसे कैसे अपना थूक खाने में डाल सकती है? इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ये महिला शायद चिचा नाम की ड्रिंक बना रही होगी।
ये पेरू, इक्वाडोर और ब्राजील जैसे लैटिन अमेरिकी देशों में लोकप्रिय मकई बीयर है।
कैसे बनती है मकई बीयर बनाने की प्रक्रिया के दौरान चीचा बनाने वाले के मुंह के सलाइवा द्वारा ही मक्की को मोइश्च किया जाता है।
लेकिन इस प्रोसेस से अंजान महिला के इस ड्रिंक बनाने के तरीके के देखने के बाद लोग बेहद हैरान हैं।
आखिर क्या होती है ' चिचा' ड्रिंक? बताते चलें कि ये चीचा ड्रिंक लैटिन अमेरिकी देशों में बेहद लोकप्रिय है। इसे यूका नाम की फसल से बनाया जाता है।
इस फसल से स्टार्च जैसा कुछ पदार्थ निकलता है। इसकी जड़ें भी सख्त होती हैं इसलिए इसे चबाकर या फिर उसके साथ थूक मिलाकर पकाया जाता है।
इस तरह उसे बनाने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है। इस तरह की शराब को पकाने में कम से कम 7 दिन का समय तो लग ही जाता है।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt