IND vs AUS: ' अगर मैं कप्तान होता तो राहुल के लिए लड़ जाता', केएल के बाहर होने पर दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को तीसरे टेस्ट से टीम से बाहर होना पड़ा है। इंदौर टेस्ट में केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया।
क्लार्क पहले दो टेस्ट मैच में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल को आखिरकार इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
तीसरे टेस्ट मैच में वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अब केएल राहुल को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
माइकल क्लार्क ने कहा कि केएल राहुल को भाग्य का साथ भी नहीं मिल रहा है। पहले दोनों टेस्ट में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे।
अगर टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हो और जीत दर्ज करने में कामयाब हो रही है तो ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में पहले दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
टॉस जीतकर पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 109 रन पर ऑल आउट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 156 रन बनाने में सफल रही है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त ले ली है।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt