B'day
Special :
महज
4
साल
की
उम्र
से
टाइगर
ने
शुरू
की
थी
मार्शल
आर्ट
की
ट्रेनिंग,
यूं
करते
थे
डांस
प्रैक्टिस
टाइगर
श्रॉफ
की
गिनती
फिल्म
इंडस्ट्री
के
टॉप
एक्शन
हीरो
में
की
जाती
है।
सिर्फ
इतना
ही
नहीं
अपने
यूनिक
डांस
स्टाइल
की
वजह
से
टाइगर
बॉलीवुड
में
ग्रीक
गॉड
कहे
जाने
वाले
ऋतिक
रोशन
को
भी
टक्कर
देते
नजर
आते
हैं।
टाइगर
श्रॉफ
2 मार्च
को
अपना
बर्थडे
सेलिब्रेट
करते
हैं।
टाइगर
श्रॉफ
का
असली
नाम
जय
हेमंत
श्रॉफ
था
लेकिन
उनके
पिता
जैकी
उन्हें
टाइगर
कहकर
पुकारते
थे।
इसलिए
जब
फिल्मों
में
उन्होंने
कदम
रखा
तो
अपना
नाम
जय
हेमंत
से
बदलकर
टाइगर
रख
लिया।
मीडिया
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
टाइगर
श्रॉफ
ने
काफी
कम
उम्र
से
ही
मार्शल
आर्ट
ट्रेनिंग
लेनी
शुरू
कर
दी
थी।
टाइगर
को
बचपन
से
ही
डांस
का
बेहद
शौक
रहा
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
में
कहा
जाता
है
कि
झारखंड
के
रहने
वाले
राजू
दास
टाइगर
श्रॉफ
के
डांस
टीचर
रह
चुके
हैं।
वह
टाइगर
को
केले
के
छिलके
पर
डांस
करवाकर
प्रैक्टिस
करवाते
थे।
डांस
में
टाइगर
अपना
आइडल
ऋतिक
रोशन
और
माइकल
जैक्सन
को
मानते
हैं।
टाइगर
श्रॉफ
के
पिता
जैकी
श्रॉफ
बॉलीवुड
के
टॉप
एक्टर
रह
चुके
हैं।
अभी
भी
फिल्मों
में
अपने
दमदार
एक्टिंग
के
बदौलत
जैकी
वाहवाही
बटोरते
रहते
हैं।
टाइगर
को
डर
लगता
था
कि
अगर
वह
एक्टिंग
में
आएंगे
तो
उनकी
तुलना
उनके
पिता
से
की
जाएगी।
लेकिन
साजिद
नाडियाडवाला
की
फिल्म
में
उन्हें
पहला
मौका
मिला।
टाइगर
श्रॉफ
ने
महज
8
सालों
में
करोड़ों
रुपयों
की
संपत्ति
बना
ली
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
टाइगर
का
नेटवर्थ
करीब
80
करोड़
रुपये
है।
वह
एक
फिल्म
के
लिए
लगभग
7 -
8
करोड़
रुपये
और
एक
विज्ञापन
फिल्म
के
लिए
4 -
5
करोड़
रुपये
चार्ज
करते
हैं।
By
Moumita
Bhattacharya
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें