'Dhoni जैसे महान कप्तानों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है', चौके- छक्के की बरसात करने वाले खिलाड़ी का बयान
आईपीएल में कई देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं।
आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताते रहे हैं।
ये दोनों ही टीम कम से कम बदलाव करने में विश्वास रखती है। इस दौरान उनके बीच एक जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है।
फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे अर्से तक खेल चुके हैं।
अब वह आरसीबी टीम के कप्तान हैं और इस सीजन भी टीम की कमान को संभालने का काम करेंगे। प्लेसिस ने धोनी को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया है।
धोनी की कप्तानी में आरसीबी के लिए उन्होंने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था।
कप्तान की भूमिका को लेकर डु प्लेसिस ने कप्तानी के गुण और सीख को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व एसए कप्तान ग्रीम स्मिथ, एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे बेहतरीन कप्तानों को श्रेय दिया।
डुप्लेसिस की कप्तानी में खेलेंगे ये खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ( कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर
CSK की टी हैं साथम एमएस धोनी के प्तान डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt