इन Horror comedy फिल्मों को देखकर डर के बीच छूटी लोगों की हंसी, ओटीटी पर हैं Available
लॉकडाउन के बाद से ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना हर किसी की लाइफ का एक हिस्सा हो गया है।
मोबाइल या फिर टीवी पर जब दिल किया, अपनी मनपसंद फिल्म लगाकर कभी अकेले तो कभी पूरे परिवार के साथ बैठकर चिप्स और पॉपकॉर्न खाते हुए इन फिल्मों का लुत्फ उठाना किसे पसंद नहीं होगा।
भूल भुलैया साल 2007 में आयी फिल्म ' भूल भुलैया' लोगों की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म बन गयी है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, अमीषा पटेल, विद्या बालन और शाइनी अहूजा ने मुख्य किरदार निभाया था।
इस फिल्म की कहानी एक महल की है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसके तीसरी मंजिल के एक कमरे में चुड़ैल मंजूलिका को कैद करके रखा गया है।
भूल भुलैया 2 : अपने पार्ट 1 की तरह ' भूल भुलैया 2' भी हॉरर- कॉमेडी फिल्म है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बु प्रमुख किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।
अगर आप भी हॉरर कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो इस फिल्म को मिस करने की गलती बिल्कुल ना करें। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है।
स्त्री : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ' स्त्री' ने जबरदस्त तारीफे बटोरी थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भूतनी का किरदार निभाया था।
फिल्म में दिखाया गया है कि एक छोटे से शहर चंदेरी के लोग त्योहारों की रात में पुरुषों पर हमला करने वाली स्त्री से डरते हैं।
यह फिल्म रिलीज होने के 18 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी थी। यह फिल्म सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध है।
रुही : राजकुमार राव, जह्नावी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ' रुही' भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में जह्नावी कपूर ने भूतनी का किरदार निभाया था।
फिल्म की कहानी एक लड़की रुही के इर्द- गिर्द घूमती है जिसे गुनिया भाई के कहने पर भूरा और कट्टानी अगवा कर लेते हैं।
लेकिन बाद में पता चलता है कि रूही पर एक भूतनी का साया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
'गोलमाल' फ्रेंचाइजी का हर फिल्म धमाकेदार रहा है। फिल्मों के दीवाने हैं, तो आपको ' गोलमाल अगेन' बहुत पसंद आएगी।
फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े नजर आए थे।
वहीं नील नितिन मुकेश और प्रकाश राज फिल्म में नेगेटिव किरदार में काम किया था।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt