'देसी गर्ल' पर लड़कों ने साड़ी पहनकर लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुआ स्टेज परफॉर्मेंस का धांसू Video
आजकल शादियां कुछ अलग तरीके से होने लगी हैं।
इंडियन वेडिंग में वैसे तो डांस, नाच गाने का चलन हमेशा से ही रहा है लेकिन अब शादियों में डांस परफॉर्मेंस भी जरूरी होने लगी है।
हर शादी में दूल्हा और दुल्हन की ओर से जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलती ही है।
साड़ी पहनकर लड़कों ने लगाई आग डांस परफॉर्मेंस के लिए लड़कों ने साड़ी पहनी और बस फिर क्या था। सबने मिलकर फ्लोर पर आग ही लगा दी।
ट्रेडिशनल अटायर में इस ग्रुप ने शानदार डांस किया। इस परफॉर्मेंस में बैगी कोट पहने दो महिलाएं भी नजर आईं।
वीडियो को रेवती नाम से वेडिंग कोरियोग्राफी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।
View this post on Instagram A post shared by Wedding Choreography By Revati ( @weddingchoreographybyrevati)
ढिंचैक है लड़कों की परफॉर्मेंस इस डांस परफॉर्मेंस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स को भी ये डांस वीडियो काफी पसंद आया।
सबने लड़कों के डांस के साथ- साथ उनके साड़ी पहनने के अंदाज की भी जमकर तारीफ की। एक ने लिखा कि बेस्ट मैन। एक ने कहा कि ये परफॉर्मेंस ढिंचैक था।
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने इसे 19 हजार से भी ज्यादा बार देखा है। वहीं 400 से ज्यादा लाइक्स इस शानदार परफॉर्मेंस को मिले हैं।
डांस परफॉर्मेंस वाकई कमाल का है। जिस तरह साड़ी पहनकर वो ठुमके लगा रहे हैं, वो दिल जीतने वाला है।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt