शाहरुख खान के साथ काम नहीं करना चाहते अल्लू अर्जुन, ठुकराया फिल्म ' जवान' का ऑफर, जानें क्या है कारण
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ' पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
फिल्म ' जवान' में नजर नहीं आएंगे अल्लू अर्जुन बीते दिनों चर्चा थी कि शाहरुख खान की फिल्म ' जवान' में साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन भी नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि अब खबर रही है कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
साथ ही अल्लू अर्जुन ने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी भी सामने आई है।
अल्लू अर्जुन को शाहरुख खान की फिल्म ' जवान' में एक कैमियो रोल मिला था। रोल छोटा होने के बावजूद काफी खास था।
वहीं इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही अल्लू अर्जुन के फैंस उन्हें बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए बेताब नजर रहे थे।
'पुष्पा' फेम स्टार अल्लू अर्जुन ने इस रोल को निभाने से साफ मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन का शेड्यूल इन दिनों काफी बिजी चल रहा है।
खबर है कि फिलहाल अल्लू अर्जुन ' पुष्पा: रूल' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं और अगले कुछ महीनों तक अपनी इसी फिल्म पर ध्यान देना चाहते हैं।
फिल्म ' पुष्पा' के दूसरे पार्ट की चल रही है शूटिंग फिल्म ' पुष्पा' के पहले पार्ट के सुपरहिट होने के बाद से लोग इस मूवी के दूसरे पार्ट का बजट करीब 450 करोड़ रुपए है और अल्लू अर्जुन फिलहाल अपने इसी महंगे प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तकह से फोकस्ड हैं।
जून 2023 में रिलीज होगी फिल्म ' जवान' आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ' जवान' जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसमें फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। वहीं विजय सेतुपति भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
इस फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं और इसकी प्रोड्यसूर शहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं।
By Purnima Acharya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt