रेल मंत्री ने तस्वीर शेयर कर पूछा- कहां का है ये रेलवे स्टेशन, यूजर्स ने दिया जवाब
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सुंदर कैफे जैसे सेटअप की तस्वीर ट्विटर पर साझा की।
रेल मंत्री द्वारा शेयर की गई रेलवे स्टेशन की तस्वीर में एक सुंदर पत्थर और लकड़ी का बना कैफे दिख रहा है।
स्टेशन ने लोगों के उड़ाए होश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, इस जगह के बारे अनुमान लगाओ।
संकेत: एक रेलवे स्टेशन है। जिसके बाद यूर्जस स्टेशन के बारे में नई नई जानकारियां साझा कर रहे हैं।
जहां कई यूर्जस इस स्टेशन पर बने कैफेटेरिया की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई इसे दार्जिलिंग का नया बना कर्सियांग स्टेशन बता रहे हैं।
लोग बता रहे यूरोप का कैफे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शेयर की गई इस स्टेशन कैफे की तस्वीरों में दिख रही जगह काफी खूबसूरत है।
इस कैफे की दीवारें खुली पत्थर की बनी हुई हैं। छतों पर बड़ी लकड़ी की बीम नजर रही हैं। वहीं बीम पर शानदार कांच की झूमर लटकी हुईं दिख रही हैं।
यह कैफे किसी यूरोपीय देश की एक कॉटेज जैसा दिख रहा है। कैफे का अधिकतर हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है।
स्टेशन की तस्वीर हो रही है वायरल कैफे को अंदर से गुब्बारों और शानदार लाइटों से सजाया गया है।
शेयर की गई तस्वीरों में कैफे अंदर लोग मेजों पर बैठकर खाना खाते नजर रहे हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय को टैग किया। इस तस्वीर को 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के कर्सियांग स्टेशन पर खुला एक नया कैफे है। लाइव संगीत के स्टेशन पर एकया कैफे है
By Rahul Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt