Central Bank of India Recruitment 2023 : 147 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य बातें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदन करने की प्रक्रिया 28 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है।
बता दें कि कुल 147 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पदों से संबंधित जानकारी लेनी होगी।
भर्ती सीएम - आईटी ( तकनीकी): 13 पद एसएम - आईटी ( तकनीकी): 36 पद मैन - आईटी ( तकनीकी): 75 पद एएम - आईटी ( तकनीकी): 12 पद सीएम ( फंक्शनल): 5 पद एसएम ( फंक्शनल): 6 पद
ऐसे होगा चयन इन पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना होगा। पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जिसके बाद साक्षात्कार होगा।
जिसके बाद शॉर्टलिस्ट होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जारी हुआ ऑफिशियल नोटिस देखना होगा।
इतनी है आवेदन फीस इन पदों पर आवेदन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी होगा। आवेदन फीस के रूप में उम्मीदवारों को ₹1000 + 18% GST देने होंगे।
वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों / महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस शुन्य है।
नोटिस के लिए यहां क्लिक https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/Final_IT%20SPL%20SCALE%201234%20Recruitment%20Notification%20_CM_SM%20-%20revised.pdf
By Foziya Khan Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt