कमाल का सरकारी शेयर : 47 पैसे से हो गया 114 रु का, बना दिया करोड़पति
NMDC लोहे के अयस्क को निकालने वाली दिग्गज कंपनी है। इस कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने में लगभग 7 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है।
लेकिन इस कंपनी के शेयर ने अपने लंबे समय में निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।
एनएमडीसी के शेयर ने अपने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को केवल 41 हजार रु के निवेश पर करोड़पति बना दिया है।
एनएमडीसी एक नवरत्न कंपनी है। इस कंपनी ने साल 2022 में 4.2 करोड़ टन लौह अयस्क का प्रोडक्शन किया था। जिसमें से 4 .1 करोड़ टन की बिक्री हुई।
वित्त वर्ष 2024 तक एनएमडीसीआई कंपनी का लक्ष्य 5 करोड़ टन उत्पादन और फिर मीडियम टर्म में इसे 7 - 7 .5 करोड़ टन ले जाने की है।
इस कंपनी के शेयर ने 41 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति इस कंपनी के शेयर 2 फरवरी 2001 को 47 पैसे में मिल रहे थे।
अब इस कंपनी के शेयर लगभग 244 गुना ऊपर मिल रहे यानी इस कंपनी का शेयर 113 .85 के स्तर पर है यानी इस कंपनी का शेयर में केवल 41 हजार रुपये के निवेश ने निवेशकों को 22 वर्षो में करोड़पति बना दिया
क्या है 52 हफ्ते का उच्चतर और निचला स्तर अगर हम इस कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते के उच्चतर स्तर की बात करें, तो फिर यह 175 .40 रूपये है।
वही, अगर हम इस कंपनी के शेयर का निम्न स्तर की बात करें, तो फिर यह 93 .60 रूपये है। नोट : निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।
यहां पर ब्रोकरेज कंपनी इस शेयर पर टारगेट प्राइस बताया जा रहा है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt